ज़िलाधिकारी ने कहा प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें, आएंगे अच्छे परिणाम

 

बाराबंकी, 21 अगस्त। ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में आपसी समन्वय बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों के बीच बेहतर समझ होगी और सामान्य संवाद भी बना रहेगा तो विकास एवं जन कल्याणकारी कार्यों के सकारात्मक परिणाम अवश्य आएंगे।
ज़िलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में प्रत्येक माह के प्रथम एव तृतीय सोमवार को 19 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित जनपद में किए जा रहे विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, उप ज़िलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि हर अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर करे। उन्होंने कहा कि आपसी समझ और स्वविवेक से कार्यों के निष्पादन के सकारात्मक परिणाम आते हैं। ज़िलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में निर्माणाधीन गोशालाओं तथा जो क्रियाशील हैं, उनका नियमित निरीक्षण करें और गोवंश के चिकित्सकीय परीक्षण कराने की सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान बीमारियों से बचाव के लिए यह करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य भी नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि चारागाह पर केयरटेकर की व्यवस्था अवश्य की जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से जुड़े भुगतान की प्रक्रिया में बिल्कुल देरी न की जाए और प्रत्येक माह की पांच तारीख तक भुगतान की पत्रावली उन्हें प्रस्तुत कर दी जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं का फिटनेस रजिस्टर अपडेट रखा जाए जिस पर इयर टैगिंग तथा अन्य विवरण दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए तथा कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वर्षा के दिनों में फैलने वाली बीमारियों के उपचार की दवाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध रहें।
ज़िलाधिकारी ने बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की नियमित समीक्षा और निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के लिए सर्वे के कार्य में लिंक प्रक्रिया से कराए जा रहे कार्यों की जाँच सतर्कता के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा द्वारा किए जा रहे टीकाकरण कार्य की भी दैनिक समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के कार्यों की समीक्षा में कहा कि इस कार्य में निर्धारित प्रक्रिया का पालन अवश्य किया जाए।
ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने शौचालय निर्माण की समीक्षा में कहा कि किसी भी स्तर पर इस कार्य में लापरवाही की शिकायत न मिलने पाए। उन्होंने कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों की प्रगति की सूक्ष्म समीक्षा सम्बंधित अधिकारी नियमित करें। पीएम आवास, सीएम आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए ज़िलाधिकारी ने कहा कि शीघ्रता से शेष कार्य पूर्ण किये जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *