खबर जिला पीलीभीत से
जनपद पीलीभीत में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत व
जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज की रिपोर्ट
बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत बालिका संगोष्ठी कर किया गया जागरूकता कार्यक्रम।
पीलीभीत आज जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रगति गुप्ता महोद या के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद पीलीभीत के( राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत) में शासनादेश के क्रम में “मेरी माटी मेरे देश अभियान” के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग पीलीभीत की ओर से बालिका संगोष्ठी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं से “मेरी माटी मेरे देश” थीम पर व “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” थीम पर रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गयाl कार्यक्रम में यूनिसेफ से आए हुए अमरेंद्र कुमार जी द्वारा छात्राओं को हाइजीन के विषय में बताया गया तथा साइबर क्राइम की प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि यदि कोई बालिका किसी साइबर क्राइम का शिकार होती है तो वह(1073) हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकती है। इसी क्रम में महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे द्वारा छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई व कन्या सुमंगला में पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए जागरूक किया गया। इसी क्रम में महिला थाना अध्यक्ष रीना सिंह द्वारा बालिकाओं की सहायता हेतु विभिन्न सहायता नंबर 112 पुलिस हेल्पलाइन,1090 वुमन पावर हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा आदि सहायता एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों व अधिकारों से अवगत कराया गया व चाइल्ड लाइन से निर्वाण सिंह द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर(1098) के प्रति जागरूक किया गया साथ ही वन स्टॉप सेंटर से काउंसलर मृदुला मिश्रा द्वारा वन स्टॉप सेंटर में मिल रही सुविधाओं के बारे में वहां उपस्थित छात्राओं को बताया गया साथ ही महिला कल्याण विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में यूनिसेफ से अमरेंद्र कुमार, महिला कल्याण अधिकारी महिला थाना अध्यक्ष रीना सिंह , चाइल्डलाइन, विद्यालय की प्रधानाध्यापक अनीता रानी, बबीता जी, एसआई कुसुमलता, मनोसामाजिक परामर्शदाता मृदुल मिश्रा ,सोशल वर्कर कर्म राव ,विद्यालय की अध्यापिका मंजू, सोनी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अनीता रानी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।