सिधौली ।
सीतापुर का मामला आर्यावर्त बैंक भंडिया का मामला सामने काफी चर्चित हो चुका है ।की बैंक भंडिया में बैंक मित्र मनोज कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम कुंदनपुर लगभग छह वर्षो से शाखा भंडिया बैंक में बैंक मित्र की पोस्ट पर तैनात था मनोज कुमार सैकड़ों लोगों का पैसा लेकर फरार हो गया । जिस पर किसान नेता रामकरन यादव वा मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह वा अन्य लोगो की उपस्थित रहे जिसमे बैंक मैनेजर अरविंद आनंद के माध्यम से से किसानों के पैसों को लेकर एक जांच आई थी जिसपर बैंक मैनेजर भंडिया के द्वारा एक आख्या लगाई गई आख्या में जिन खाता धारको के नाम दर्शाये गये वो लोग शिकायत कर्ता ही नहीं है फिर भी बैंक मैनेजर के द्वारा गलत आख्या लगाकर संतुष्ट दिखा दिया गया जबकि पीड़ितों का कहना है कि बैंक मैनेजर ने किसी भी शिकायत करने वाले खाता धारको से बात ही नहीं की और गलत आख्या लगा दी। किसान नेता रामकरन से माडिया में बयान लिया है की इस समस्या को लेकर वो अग्रिम क्या कार्यवाही करेंगे तो समस्त खाताधारकों ने उप जिलाधिकारी सिधौली को लिखित शिकायती पत्र दिया और कहा कि अगर उनकी सुनवाई अगर नही हो रही है तो उसपर वो आने वाले सोमवार को बैंक भंडिया के सामने भूख हड़ताल करेंगे ।