मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में ग्रामीणों को दी गईं जानकारी

 

प्रधानपति पति ने मीटिंग का आयोजन कर ग्रामीणों को किया जागरूक

||आदर्श उजाला ब्यूरो पीलीभीत||

बरखेड़ा, पीलीभीत ।
लखनऊ में सीएम योगी ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम आगमी 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। ग्राम पंचायतों में भी इस अभियान का शुभारंभ हो गया है। आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए अब देशभर में मेरी माटी-मेरा देश नाम से एक नया अभियान नौ अगस्त से शुरू हो गया है। नौ अगस्त से 15 अगस्त के बीच यह अभियान चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत गांवों की मिट्टी दिल्ली तक पहुँचाई जाएगी। जिनमें देश के सभी हिस्सों के पौधों को रोपा जाएगा। इसको लेकर ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत मीटिंग कर ग्रामीणो को जागरूक कर रहे हैं। जिले के ग्रामीण अंचल में बुधवार को मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की धूम रही। ब्लॉक मुख्यालय, पंचायत भवनों व स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण लिया। वक्ताओं ने कार्यक्रम में ग्रामीणों को आजादी के नायकों की वीरगाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लिया। साथ ही कई जगहों पर पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे भी रोपित किए गए।बरखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत रम्पुरा नत्थू के प्रधानपति संजीव गंगवार ने बुधवार को मेरी माटी ,मेरा देश अभियान के अंतर्गत एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में पहुँचे ग्रामीणों को ,मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को हाथ में गाँव की माटी लेकर पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी। शपथ के उपरान्त हाथों मे ली गई माटी कलश में डाली गयी। ग्रामवासियों ने शपथ ली कि वे अपने गांव को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनायेंगें। देश के शहीदों को नमन एवं याद किया गया।इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *