निराजना शर्मा एवं वीरेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ में मिला सम्मान

 

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

आदर्श उजाला ब्यूरो पीलीभीत

पूरनपुर, पीलीभीत लखनऊ में आयोजित हुई राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा अध्यापिका निराजना शर्मा एवं अध्यापक वीरेन्द्र प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उ० प्र० द्रारा हिन्दी विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में शिक्षकों ने हिन्दी के अपने अपने नवाचारों का उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया। राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, शैक्षिक गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिन्दी विषय के अपने अपने नवाचारों का पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उ० प्र० शासन लखनऊ , सदर विधायक बदायूँ महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा हिन्दी विषय की सफल कार्यशाला आयोजन हेतु शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह व उनकी टीम वधाई की पात्र है। कार्यशाला में शिक्षकों द्रारा प्रस्तुत किये गये नवाचारों को शिक्षण में लागू करें ताकि बच्चों को उनका लाभ मिले। उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय सिंह ने शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण, सहायक शिक्षण सामग्री की प्रशंसा की। प्रधान सम्पादक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ डा ० अमिता दुवे ने हिन्दी संस्थान के बारे में चर्चा की। हिन्दी प्रवक्ता राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज डा0 हरे राम पाण्डे ने हिन्दी विषय के बारे विस्तार से जानकारी दी। अन्त में शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।कार्यशालाआयोजक प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन गरिमा यादव अमेठी ने किया। कार्यशाला में शरद चौहान, समीक्षा वर्मा आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *