बलरामपुर सादुल्ला नगर – भिरवा सम्पर्क मार्ग कटने से एक वर्ष से दर्जनों गाँवों का आवागमन बंद

बलरामपुर सादुल्ला नगर – भिरवा सम्पर्क मार्ग कटने से एक वर्ष से दर्जनों गाँवों का आवागमन बंद
चंद कदम की दूरी तय करने के लिए कई किमी अतिरिक्त चक्कर काटने को विवश हैं ग्रामीण
मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से बार बार सड़क पर आवागमन बहाल कराने की गुहार लगाने के बाद संबंधित विभाग उदासीन बना हुआ है आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिया निर्माण की मांग की।
राम नरेश, हैसियत, मदन, रामू, पंकज, मनीष, आलोक, आदेन, बृजनंदन तिवारी, संजय तिवारी, विनोद तिवारी, नौशाद, इसरार, शादाब, झिनकन, राम हेरन, संतराम, रामनारायण तिवारी, अजमल, अकरम, शहाबुददीन, दुखहरन यादव, बाबूराम, अफजल, असलम, दिलीप तिवारी, अतुल तिवारी, भुलई यादव, अम्केश्वर, गफ्फार, मानस तिवारी, लल्लू मिया आदि ग्रामीणों ने बताया कि सादुल्लाह नगर से खटकनडीह (भिरवा) जाने वाली गोपलापुर पक्की सड़क काटकर
सरयू नहर खंड दो इटवा-रजवहा नहर संचालन दो वर्ष पूर्व कर दिया गया है ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नहर खंड इटवा- रजवहा पर चैनेज 20920 (गोपलापुर )पर पुलिया का निर्माण होना था
पुलिया निर्माण का पैसा विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों ने बंदर बाँट कर लिया दो सायफन पर मिटटी डालकर डायवर्जन बना दिया गया था
डायवर्जन मार्ग भी बह गया है एक वर्ष से
दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों का आवागमन अवरूद्ध है ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क से भिरवा, भगड़वा,चौका ,गोपलापुर, कोड़री, मानीगढ़ा, नथईपुर ,लौकिया ताहिर, घोरीपुर, नेवाडा, नथईपुर आदि गाँवों के लोगों का आवागमन होता है सड़क काटकर नहर संचालन करने व डायवर्जन बह जाने से आवागमन बाधित हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नहर के उच्चाधिकारीयों सहित मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी बलरामपुर से शिकायत की गई कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्रामीणों ने शीघ्र पुल निर्माण की माँग की है
रिंकू तिवारी ने बताया कि एस डी ओ सरयु नहर खंड दो सूर्य प्रकाश गौड़ दो वर्ष से यही आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द सड़क पार करने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *