अंतर्राष्ट्रीय रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल ने अपने रोटरी वर्ष 2022 23 के समापन पर अवार्ड नाइट का आयोजन बरेली के एक होटल में करा

 

रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया रोटरी वर्ष 22/23 की समाप्ति पर मंडल अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल ने मंडल के अवार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित करा जिसमें विभिन्न क्लब के द्वारा किए गए कार्यों और व्यक्तिगत अवार्ड दिए गए रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल को रोटरी के सातों क्षेत्र में कार्य करने के लिए अवार्ड प्राप्त हुआ क्लब ने वर्ष भर में 100 से अधिक प्रोजेक्ट करे और रोटरी में उसकी रिपोर्टिंग भी करी रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स को टीआरएफ कंट्रीब्यूशन के लिए रोटरी श्री अवार्ड, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट करने के लिए रोटरी विभूषण अवार्ड प्रेसिडेंट अवॉर्ड, सेक्रेटरी अवार्ड, क्लब को रोटरी भूषण अवार्ड तथा टीम वायु में को चेयरमैन पब्लिक इमेज के रूप में रोटरी का सर्वोच्च अवार्ड रोटरी विभूषण अवार्ड क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंदर भदौरिया को प्राप्त हुआ मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के कार्यों की सराहना की और कहा की रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल विभिन्न प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, मंडल के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हमेशा क्लब की सहभागिता रहती है और आगे भी निरंतर मंडल 3110 को आगे ले जाने में हमेशा सहयोग प्रदान करता रहेगा।

 

 

आदर्श उजाला समाचार पत्र जिला क्राइम संवादाता सुनील कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *