ब्यूरो,पीलीभीत।साइकिल से कन्या कुमारी से भारतवर्ष की संपूर्ण लगभग 6 हजार किलोमीटर की यात्रा का निर्णय लेकर पर्यावरण को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ,आज पीलीभीत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सायं 8:00 बजे पधारे। भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया की कन्याकुमारी से विगत 6 अक्टूबर 22 से निकले हुए रोबिन सिंह आज विभिन्न राज्यों विभिन्न जिलों से होते हुए शाम 8:00 बजे पीलीभीत पधारे। पीलीभीत में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किय। हमारे पर्यावरण पखवाड़े के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम इस वक्त भारत विकास परिषद पर्यावरण पखवाड़े 2 जून से 15 जून तक मना रहे हैं, और इस बीच इतने बड़े पर्यावरण प्रेमी का हमारे मध्य पधारना यह हमारे कार्यक्रम को चार चांद लगा रहा है,, समारोह में प्रांत पर्यावरण संयोजक एवं नगरपालिका ब्रांड एंबेसडर अनिल मेनी ने हैंड बिल तथा एक जूट का थैला जो कि पर्यावरण रैली वाले दिन सभी को वितरित किया गया था रोबिन सिंह को प्रदान किया और उनकी आगे की यात्रा हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की,, रोबिन सिंह इटावा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने जुनून से पर्यावरण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इतना जोखिम भरा भारतवर्ष का साइकिल पर यात्रा का निर्णय लिया और मैदानों से पहाड़ों तक की यात्रा का लक्ष्य रखा ,स्वागत समारोह में बोलते हुए रोविन सिंह ने कहा कि मैं जब चला था तो मेरी बेटी 3 माह की थी जब मैं अपने गृह जनपद इटावा से पास हुआ तो मेरी बेटी 9 माह की हो गई थी और मैं कोई पर्यावरण की महान यात्रा में आप सबका सहयोग संपर्क पाकर अभिभूत हो गया हूं ,,मैं भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का हार्दिक आभारी हूं कि उन्होंने आज मुझे पीलीभीत पधारने पर अत्यधिक मान सम्मान दिया ,इस अवसर पर भा, विकास परिषद की तरफ से उन्हें एक स्मृति चिन्ह परिषद सदस्य अवनीश सक्सेना द्वारा प्रदान किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत पर्यावरण प्रमुख पारस सिंह तथा राजस्व विभाग से धर्मेंद्र राठौर भी मौजूद रहे, रोबिनसिंह ने बताया कि कल सुबह 4:00 बजे हम यहां से रुद्रपुर के लिए प्रस्थान करेंगे उसके बाद रामपुर मुरादाबाद होते हुए हरिद्वार और फिर पहाड़ की ओर सहारनपुर होते हुए केदारनाथ की यात्रा के आएंगे इस सभी के यात्रा का उद्देश्य केवल और केवल जन जागरण में पर्यावरण की सुरक्षा ,जल का संरक्षण ,पेड़ों की रक्षा और प्लास्टिक का बहिष्कार हमारा उद्देश्य है।। भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों ने उनकी आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।।