नवनिर्वाचित धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने हवन पूजन के साथ आदर्श नगर पालिका बलरामपुर कार्यभार किया ग्रहण

नवनिर्वाचित धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने हवन पूजन के साथ आदर्श नगर पालिका बलरामपुर कार्यभार किया ग्रहण

 

बलरामपुर-: आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने नगरपालिका प्रांगण में हवन पूजन के बाद नगर का कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करते ही समस्याओं के निस्तारण का काम शुरू कर दिया है। वही पूरबटोला मोहल्ला वासियों ने जलापूर्ति व्यवस्था न होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस पर धीरू ने तुरंत जलकर जेई को भेजकर मौके पर समस्या का निस्तारण करा दिया है । वही 15 दिनों से परिवार रजिस्टर नकल लेने के लिए भटक रहे शोएब अख्तर का काम 15 मिनट में करवा दिया। चेयरमैन को कुर्सी संभालने के पहले दिन लगभग 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें उन्होंने सभी का निस्तारण मौके पर कराया। वहीं उतरौला की चेयरपर्सन ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याएं पूछीं। कहा कि समस्याएं उनसे साझा करें, समझौता करने की जरूरत नहीं है।
सदर नगर पालिका में काफी भीड़ देखने को मिली। कार्यालय खुलते ही भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए नवनिर्वाचित चेयरमैन धीरू सिंह सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंचे। वही नगर पालिका को भगवा रंग में रंगने की कवायद 10 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। मौके पर मौजूद पुरोहित ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ शुरू किया। हवन एवं पूजन का कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चलता रहा। उसके बाद धीरू ने चेयरमैन पद की कुर्सी संभाली। उनके कुर्सी पर बैठने से पहले ही लगभग दो दर्जन लोग प्रार्थना पत्र लेकर मौजूद थे। पूरब टोला व गदुरहवा मोहल्ला वासियों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घरों तक पानी नहीं पहुंचता है। उन्हें साधारण हैंडपंप का दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इस पर चेयरमैन ने जलकल के जेई को मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए भेजा। आधा घंटे के अन्दर समस्याओं का समाधान करा दिया गया। खलवा मोहल्ला निवासी रमेश ने शिकायत दर्ज कराई कि कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा है। चेयरमैन ने सफाई कर्मियों की टीम भेजकर तुरंत समस्या का निस्तारण कराया। शोयब अख्तर परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त करने के लिए 15 दिनों से नगर पालिका कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। यह बात धीरू को पता चली तो उन्होंने संबंधित कर्मियों को तलब कार्य में लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही। कहा कि किसी भी व्यक्ति को बेवजह कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। जिसका जो काम हो उसका समय से निस्तारण होना चाहिए। इस पर कर्मचारियों ने आगे से सभी फरियादियों का कार्य समयानुसार करने का आश्वासन चेयरमैन धीरू को दिया। अब नहीं करना होगा समस्याओं से समझौता उतरौला की चेयरपर्सन सविता गुप्ता ने सुभाष नगर सहित आधा दर्जन मोहल्लों का निरीक्षण किया। लोगों ने जलभराव व कूड़ा निस्तारण की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। चेयर पर्सन ने कहा कि आगे से नगर वासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। कूड़े का निस्तारण नियमित कराया जाएगा। नालों की सिल्ट सफाई कराई जाएगी। सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। गरीबों को डूडा योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। कांशीराम कॉलोनी की व्यवस्था सुधारी जाएगी। नगर में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जहां कहीं भी ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त है उसे ठीक कराकर जल निकासी का समुचित प्रबंध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *