पूरनपुर प्रेस क्लब की ओर से नवागत चेयरमैन को किया गया सम्मानित, पूरनपुर में बनेगा प्रेस क्लब भवन
ब्यूरो, पीलीभीत शनिवार पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक में नवागत चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता का सम्मान समारोह किया गया। अध्यक्ष योगेश वर्मा, महामंत्री शैलेंद्र शर्मा व्यस्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शादाब अली सहित अन्य पत्रकारों ने नवागत चेयरमैन को पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई। नवागत चेयरमैन ने नगरपालिका चौराहे पर निष्प्रयोज्य पड़े शौचालय को ध्वस्त कराकर प्रथम तल पर वरिष्ठ जनों के लिए बैठक करने के लिए स्थान और दूसरे तल पर प्रेस क्लब भवन बनाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सभी पत्रकारों ने उनके इस प्रयास की सराहना की है। नवागत चेयरमैन ने कहा वह नगर के विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे। इसके लिए वह समय-समय पर पत्रकारों से सुझाव भी लेंगे। इबादत नूर खान, राधा कृष्ण कुशवाहा, सुहेल अहमद, संदीप शर्मा, अकील अहमद, विकास सिंह, शिवम शर्मा, दिनेश कुमार, इजहार खान, मीनू बरकाती, सोएब अहमद उर्फ फूल बाबू, एहतसामुल हक खान, रामगोपाल कुशवाहा, अतिनेश शुक्ला, हारून, निजाम सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।