पेहर चौकी प्रभारी की तत्परता की वजह से आज एक फल बेचने वाले का गुम हुआ ₹30200 उसे कोर्ट के आदेश से प्राप्त हुआ फल बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले इस फल व्यवसाई का पंजाब नेशनल बैंक से ₹30200 गुम हो गया था इसका संज्ञान चौकी प्रभारी ने बड़ी तत्परता से लिया आज उसे बरहरा bhitaura के पूर्व प्रधान सईद अहमद एवं चौकी प्रभारी शमशाद अली ने उसे भुगतान दिलाया! पूर्व प्रधान सईद अहमद एवं लालमन ने चौकी प्रभारी काफी प्रशंसा की!