नव दंपति ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल, खिल उठे चेहरे

 

गरीबों की सेवा से मिलती है आत्मिक संतुष्टि : जितेंद्र सिंह

रामसनेही घाट,बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम पूरे अमेठिया में मंगलवार को लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के सौंजन्य से नव दंपति के हाथों से कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ती ठंड के बीच आर्थिक रूप से कमजोर एवं आवश्यकता वाले परिवारों को सहयोग प्रदान करना था।
कार्यक्रम के शुभारंभ में लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के संस्थापक एवं ईश वेलफेयर के संरक्षक जितेन्द्र सिंह, उनकी धर्मपत्नी सरिता सिंह, फाउंडर सदस्य नूतन वर्मा तथा निर्मल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्ष एडवोकेट ऋचा मिश्रा की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक क्षण वह रहा, जब जितेंद्र सिंह, नूतन वर्मा,सरिता सिंह एवं एडवोकेट ऋचा मिश्रा सहित सभी अतिथियों द्वारा कंबल वितरण किया गया तथा पुलिस मित्र परिवार के वरिष्ठ रक्तदानी व ग्रीन गैंग प्रभारी आशीष सिंह (अध्यक्ष अपना कपड़ा बैंक) एवं उनकी नववधू काजल सिंह के कर-कमलों से भी कंबल वितरण का शुभारंभ कराया गया। जिससे उनके वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत एक पुण्य कर्म के साथ हुई। उपस्थित अतिथियों द्वारा नवदम्पति को हार्दिक शुभाशीष प्रदान किया गया ।
समाजसेवा की इस पहल में पत्रकार दिग्विजय, सिंह मुकेश यादव,शशिकांत अवस्थी, अनिल कुमार, रक्त दानी पर्यावरण प्रेमी बृजराज सिंह, सुनील वर्मा, सुरेंद्र कुमार, धुन्नी सिंह, सूरज सिंह, ओम दादा, सर्वेश कुमार, दुर्गा प्रसाद, राम लखन, राजकुमारी सिंह, आयुष सिंह, अतुल सिंह,विवेक सूर्यवंशी(जीवोत्थान सेवा समिति) सूबेदार राजपूत व विक्रम सहित अनेक समाजसेवी एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्मानित सहयोगियों में नूतन वर्मा, क्षमा,संजय कुमार वर्मा, अजय कुमार वर्मा, बी.के. सिन्हा,अरविंद कुमार स्वाहा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, वीना मैम (वरिष्ठ समाजसेवी), अतुल कुमार सिंह,अमृता सिंह के द्वारा अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया गया
साथ ही टीम के अन्य सभी सहयोगियों का भी सदैव की भाँति विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम के माध्यम से तमाम सारे ग्रामीण लाभान्वित हुए जिससे एक एक सुखद अनुभूति भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *