सईदा खान जिला क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
तुलसीपुर – बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर स्थित पुरानी बाजार चीनी मील चौराहा निवासी शेषदेव गुप्ता पुत्र काली प्रसाद गुप्ता जो पेट दर्द और आंत में सूजन की वजह से परेशान थे।जिसकी सूचना शेषदेव गुप्ता की पत्नी रामा देवी द्वारा काल करके एक सौ आठ पर दी गई।सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 क़्यू टी 5370 पर तैनात ईएमटी शिवशंकर और पायलेट विपिन कुमार श्रीवास्तव ने दर्द से परेशान मरीज शेषदेव गुप्ता का इलाज करते हुए उन्हें सीएचसी तुलसीपुर पहुंचाया।जहां पर मरीज का प्राथमिक उपचार करने के बाद मरीज को जिला चिकित्सालय मेमोरियल के लिए रेफर किया गया है।जहां पर उसकी स्थिति में काफी सुधार है जिसको लेकर शेषदेव के परिजनों द्वारा एक सौ आठ एम्बुलेंस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।