उतरौला एम0जे0एकिटविटी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति से सम्बंधित जानकारी दी गई। काजी सुहेल अहमद तहसील

उतरौला एम0जे0एकिटविटी में
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति से सम्बंधित जानकारी दी गई।
काजी सुहेल अहमद तहसील
संवाददाता आर्दश उजाला जिला बलरामपुर

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित मिशन शक्ति फेज5 के तहत आज शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला द्वारा एम0जे0एकिटविटी स्कूल
उतरौला में छात्र/छात्राओं के साथ एक गोष्ठी क गयी। तथा उनको 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1930साईबर हेल्प लाइन 101अगिनशमन सेवा,112आपात
कालीन पुलिस सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा,1098 चाइल्ड लाइन,181वीमेन हेल्प लाइन 102गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा,1090वीमेन पावर
लाइन तथा नए कानून=बी0एन0एस02023व
बी0एन0एस0एस02023के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम
के दौरान प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह, उपनिरीक्षक प्रभात वर्मा,महिला
का0 गीता सिंह, विद्यालय प्रबंधक समीर रिजवी, तथा प्रधानाचार्य तथा कोतवाली उतरौला की पुलिस टीम मौके पर
मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *