कोटवाधाम से निकाली गई पांच कोसी परिक्रमा,श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

 

सिरौलीगौसपुर। कोटवाधाम से श्री सत्यनाम सेवा संस्थान द्वारा पांच कोसी परिक्रमा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कमोली धाम के साहेब कमलेश दास व मधनापुर के महंत अखिलेश दास व सत्यनाम दास की अगुवाई में निकाली गई परिक्रमा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। कोटवाधाम में साहेब जगजीवन दास का आशीर्वाद लेकर शनिवार की सुबह पांच कोसी परिक्रमा बड़ी गद्दी के महंत उमेंद्र बक्श दास द्वारा इसका शुभारम्भ कोटवधाम पश्चिम द्वार से किया गया। यात्रा साहेब पीतांबर दास के दर्शन करते हुए मदारपुर स्थित साहेब मोती दास के आश्रम में दर्शन करते हुए सरदहा धाम साहेब, अहलाद दास के दर्शन करते हुए आगे बढ़ी। यहां पर मंदिर के महंत दीपक दास व कवि प्रेम दास ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया। उसके पश्चात यात्रा समर्थ स्वामी जगजीवन साहब की तपोस्थली साहेब पूरवा में एमएलसी प्रतिनिधि दुर्गेश दीक्षित व बब्लू सिंह नागेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग ने परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की व भक्तों ने तपोभूमि के दर्शन करके कोटवाधाम वापस आ गई। इस मौके पर अरविन्द सिंह,शेषनारायण तिवारी, प्रेम दास, सत्यनाम दास, राघवेंद्र तिवारी, महंत सचिन दास,मयंक बाजपेयी, साहेब राजेश दास पूर्णमासी वर्मा आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *