ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति श्री सुन्दर लाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज औरेला सैदनपुर बाराबंकी में व्यवस्थापक आदित्य दीक्षित के सौजन्य से मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत “दण्ड से न्याय की ओर” थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया किया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री सोलंकी यादव थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया संस्था प्रबंधक राकेश कुमार दीक्षित द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर आशुतोष कुमार यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि इस जागरूकता अभियान के आयोजन से के लिए इस संस्था में आयोजित करने से बच्चों में साकारात्मक विचारों की भावना जागृत होगी है और डर खत्म होगा है, जिला अभियोजन अधिकारी ने अपने संबोधन के माध्यम से भारतीय दण्ड संहिता 1860 की संशोधित भारतीय न्याय संहिता 2023 की बारे बहुत ही सरल शब्दों में समझाया इसी क्रम में थानाध्यक्ष सफदरगंज ने अपने संबोधन के माध्यम बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान और आत्म सुरक्षा के लिए प्रेरित किया वही महिला आरक्षी प्रीति तिवारी ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, साइबर हेल्पलाइन 1930 व अन्य आवश्यक टोलफ्री नंबर जैसे 101,112,108,1098,181,102,1090 आदि नंबरों के उपयोग और लाभ बताए इस अवसर पर बच्चों द्वारा निबंध और पेंटिंग के माध्यम से दर्शकों का मोह लिया कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक राकेश कुमार दीक्षित व्यवस्थाकपक आदित्य दीक्षित ने आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर वरिष्ठ निरीक्षक यमुना प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक विभूति द्विवेदी, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, पवन कुमार, प्राचार्य राजकुमार यादव, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र नाथ द्विवेदी, प्रवक्ता कमला कांत, सत्यमान, रिजवान अली, हिमांशु त्रिपाठी आशीष कुमार, हर्षिता सिंह, दुर्गेश कुमार, नज्में आलम जसवंत सिंह, राजकरण, मेराज अहमद,शैलेन्द्र कुमार नीता निगम, अर्पिता तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।