राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत आज दिनांक 24.10.2025 को सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल द्वारा जे0एम0बी0 डिग्री कॉलेज, थाना गजरौला जनपद पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान साइबर सेल टीम द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया गया कि किस प्रकार आधुनिक तकनीक के इस दौर में ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया फ्रॉड, फिशिंग लिंक, ओटीपी धोखाधड़ी, बैंकिंग ऐप के माध्यम से ठगी, फर्जी कॉल या फर्जी वेबसाइट के जरिए अपराधी आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय भी बताए गए
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
अज्ञात कॉल करने वाले को कभी भी अपने बैंक या व्यक्तिगत जानकारी (OTP, ATM PIN, पासवर्ड आदि) न बताएं।
सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
मोबाइल/कंप्यूटर में एंटीवायरस का प्रयोग करें व पासवर्ड नियमित रूप से बदलें।
किसी भी संदिग्ध लेनदेन या ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या
पर शिकायत दर्ज करें।
साथ ही छात्र/छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर: 1090, 181,पुलिस आपातकालीन सेवा: 112, स्वास्थ्य सेवा: 102, 108,चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098 विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई, इस अवसर पर जितेंद्र अवस्थी ब्यूरो चीफ अमर उजाला, स्कूल प्रबंधन, अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ तथा साइबर टीम पीलीभीत उपस्थित रहे।