बलरामपुर में 10 दिवसीय यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेले का सांसद जगदंबिका पाल ने किया उद्घाटन

 

जान मोहम्मद व्यौरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।

बलरामपुर,
जनपद बलरामपुर के बड़े परेड ग्राउंड में आयोजित 10 दिवसीय यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो – स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ सांसद और अध्यक्ष जे.पी.सी. वक्फ बोर्ड जगदंबिका पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने मेले के विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और सीएम युवा उद्यमी एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए।

जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विजन को पूरा करने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आवश्यक है। उन्होंने प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलने की बात कही और सभी जनपदवासियों से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों पर गर्व करें और मेले में आकर खरीदारी अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुशासन और गुड गवर्नेंस के कारण निवेशकों की पहली पसंद उत्तर प्रदेश बन गई है और प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *