राष्ट्रीय हिंदी आदर्श उजाला से संवाददाता रईस अजीम पीलीभीत से
पीलीभीत जनपद पीलीभीत में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 10.10.2025 को एन कार्ड की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। विगत माह में किए गए कार्यों के समीक्षा की गई एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं आपसी समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र विकसित कर अधिक मात्रा में मादक पदार्थ अपहृत करने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार सदर, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी ,वन विभाग के अधिकारी,सहित समस्त आबकारी निरीक्षक अपराध निरोधक क्षेत्र उपस्थित रहे।