मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के बदोसरांय से सिरौली उधौली मार्ग पर रसूलपुर के अमरुदही बाग के निकट कार नम्बर यू पी 32 पी क्यू 4480 ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहा सचिन कुमार गुप्ता पुत्र शेषनरायन निवासी पूरे मिश्रन मजरे जमीन हुसेनाबाद थाना सुबेहा व उसकी मौसी गीता पत्नी महेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जाया गया जंहा इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।