मामला बाराबंकी के चौकी सहादतगंज थाना मसौली ग्राम मोहम्मदपुर बांहुं का है।
जहां 8 वर्ष पहले थाना जहांगीराबाद के ग्राम कटरा भयारा की निवासिनी अपनी पुत्री शिवरानी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार समर्थ के अनुसार दान दहेज देकर मसौली थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर बांहं मजरे सहादतगंज निवासी ओमप्रकाश उर्फ ननकू पुत्र रामहरख के साथ की थी।
बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में बेटी शिवरानी की मौत हो जाती है।
खबर पाकर पीड़िता अपनी बेटी के घर मोहम्मदपुर बांहूं पहुंचकर देखती है मेरी बेटी का शव एक कमरे के बेड पर पड़ा है।
सूचना पर पहुंची थाना मसौली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मायके वालों का आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या पति ओमप्रकाश उर्फ ननकू ससुर रामहरख,सास कबूतरी, जेठ साहबलाल,व मेरी पुत्री के नंदोई पिंटू पुत्र पच्चू निवासी थाना कोठी ने दहेज व जायदाद को लेकर योजना वध तरीके से हत्या कर दी है।
पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मसौली थाने पहुंची तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पीड़िता को थाने से भगा दिया।
इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने शव को भयारा रोड पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया तब प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे लगभग 1 घंटे तक रास्ता भी बाधित रहा।
उपजिलाधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकार रामनगर गरिमा पंत,मसौली व जहांगीराबाद पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी