डी०पी०एस०एकेडमी,गोंडा में मिशन शक्ति 4.0 के तहत बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर, एन्टी रोमियो सेल/ मिशन शक्ति द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान*

*डी०पी०एस०एकेडमी,गोंडा में मिशन शक्ति 4.0 के तहत बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर, एन्टी रोमियो सेल/ मिशन शक्ति द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान*

गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में शासन द्वारा चलाए जा रहे *मिशन शक्ति 4.0 *अभियान के तहत जनपद गोंडा में बच्चियों/महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसे अप्रिय घटनाओं की रोकथाम एवम नारी सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, नारी स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति / एंटी रोमियो सेल पुलिस कार्यालय जनपद गोंडा द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति अभियान’* के अंतर्गत आज दिनांक 09/05/2023 को डी०पी० एस०एकेडमी उतरौला रोड़,कोतवाली नगर जनपद-गोंडा में बालिका/महिला सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान में महिला आरक्षी सीमा वर्मा के द्वारा बालक,बालिकाओं व महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में, यातायत नियम एवं हेल्पलाइन *1090, 181, 112, व 1098, 108,102, हेल्प लाइन व 1076, हेल्प लाइन व 1930 साइबर हेल्प लाइन, साइबर क्राइम* से सम्बन्धित जानकारी दी गई,**कविता मौर्या के द्वारा**छोटे बच्चो को गुड टच,बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।महिलाओं व बालिकाओं से उनकी समस्याएं पूछी गई।
*बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर भी सिखाए गए।*
इस अभियान मे मिशन शक्ति टीम पुलिस कार्यालय से *महिला आरक्षी- सीमा वर्मा, कविता मौर्या आरक्षी अनिल कुमार पाल विद्यालय के प्रिंसिपल श्री बसन्त श्रीवास्तव व अन्य शिक्षकायें और शिक्षक गण भी उपस्थित रहें*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *