उतरौला के मोहल्ला रफी नगर स्थित बाबा हज़रत ख्वाज़ा हसन जैनुल्लाह शाह शफी का 124 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज़ रविवार को हुआ।

उतरौला के मोहल्ला रफी नगर स्थित बाबा हज़रत ख्वाज़ा हसन जैनुल्लाह शाह शफी का 124 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज़ रविवार को हुआ।

आदर्श उजाला सव्वंददता मोहम्मद इसराईल

कमेटी सदर महफूज गनी ने अकीदतमंदों के साथ सुबह मज़ार शरीफ को गुस्ल दिया। लंगर खानी में भारी संख्या में जायरीनों व अकीदतमंदों ने लंगर खाया। दोपहर बाद कमेटी अध्यक्ष महफूज़ गनी के ज़ेरे कयादत में मज़ार शरीफ से गागर व चादर का जुलूस निकाला गया। गागर व चादर का जुलूस बाबा के मजार से निकलकर हाटन रोड के रास्ते शाहजहानी शाह रहमतुल्लाह अलैही की दरगाह पहुंचा। जहां अकीदतमंदों ने चादरपोशी की। वहां से रजया हरनीडीह से होकर बाबा मलंग शाह की मजार पर पहुंचा। बाबा मलंग शाह के मजार पर चादरपोशी की गई। गागर व चादर का जुलूस आगे बढ़ता हुआ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा व नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ राजा बाजार के सामने वाली गली से वापस बाबा ख्वाजा हसन जैनुल्लाह शाह शफी की मज़ार पर पहुंचा। जहां चादर पोशी की गई। मजार शरीफ पर फातिहां पढ़कर देश में अमन-चैन की दुआ करने के बाद पहले दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जुलूस में बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग समेत भारी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत किया। कमेटी अध्यक्ष महफूज गनी ने बताया कि रविवार रात को ही तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमें स्थानीय व बाहरी नात ख्वां नात पढ़ेगे और मुरादाबाद के मुफ्ती हम्माद रज़ा व स्थानीय मौलाना अदहम इस्लाही तकरीर करेंगे। कमेटी सदस्य शहजाद, मसूद अनवर, मंजूर कुरैशी, मसूद अनवर, तफ्ज्जुल हसन, तजम्मुल हसन, जावेद आलम, अयूब हाशमी, करीम, अरबाज, साबिर, समीर, आरजू, मैनुद्दीन, रहीमुल हसन, सद्दाम हाशमी समेत भारी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *