लेखराज कौशल
जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहरोड में चल रहे अवैध तरीके से कोलू में प्लास्टिक एवं रैक्सीन आदि जैसी तत्वों को आज में झोंक क्षेत्र में फैलाया जा रहा है प्रदूषण जो की सरकार द्वारा कानून अपराध है कुछ मीडिया कर्मियों ने जाकर ग्राम बहरोड में संचालित कोलू पर कवरेज की तो खोलो संचालक अपनी दबंगई पत्रकारों पर झड़ते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही कोलू पर काम कर रहे मजदूर भी पत्रकारों से हाथापाई पर उतर आए वीडियो में साफ दिख रहा है की लगभग दो गाड़ी रैक्सीन प्लास्टिक आदि कोलू पर पड़ी हुई है और उसको आज में झोंका जा रहा है सूत्रों से पता लगा है की कुछ कथित पत्रकारों का कोलू के द्वारा दिए पैसों से घरों के चूलो को जलाया जाता है क्योंकि कवरेज के उपरांत कोलू संचालक के द्वारा जो कथित पत्रकार वहां से रंगदारी ले रहे थे उनको ही फोन कर सूचना दी गई कवरेज करने वाले पत्रकारों ने जब फोन पर बात करने के लिए मना कर दिया तो रंगदारी लेने वाले पत्रकारों एवं कोलू संचालक ने कवरेज करने वाले पत्रकारों को रंगदारी के झूठे मुकदमे में फसाने एवं जान से मारने की धमकी दे डाली बाबा की सरकार में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि पत्रकारों का शोषण न किया जाए वहीं दूसरी तरफ ऐसे रंगदारी लेने वाले कथित पत्रकार ही असली पत्रकारों की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं अब सवाल यह खड़ा होता है की कवरेज करने वाले पत्रकारों का कवरेज करने का काम था तो उन्होंने अपना फर्ज अदा किया अब देखना यह है की पुलिस प्रशासन पत्रकारों का शोषण करता है या अवैध तरीके से चल रहे कोलू संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करता है