लेखराज कौशल
हापुड़/एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के दिशा निर्देशन में सर्दी के मौसम में बढ़ते कोहरे और धुंध में बढ़ने वाली अपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर हापुड़ पुलिस के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चौकसी बरती जा रही है। इसी क्रम में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता के द्वारा क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित कर साइबर क्राइम एवं सर्दी के मौसम में बढ़ने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है। जोकि अपनी पुलिस टीम के साथ गांव-गांव जाकर ग्रामीण एवं सम्भ्रांत नागरिकों के साथ लगातार चौपाल लगाकर पुलिस के प्रति जन समस्याओं का निस्तारण करने के एवं अपराधिक घटनाओं से बचाव को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य कर रहे।