भारतीय किसान यूनियन अनिश्चित कालीन धरने पर

 

लेखराज कौशल
गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर में भ्रष्टाचार एवं किसानों का शोषण करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जारी में अनिश्चित कालीन धरने में दूसरे दिन किसानों ने भ्रष्टाचार गन्ना भुगतान जैसी समस्याओं को लेकर सिर पर काली पट्टी का कफन बांधकर आर पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी देते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर किसानों ने तहसील में भट्टी चलवाई और सभी को खाना बनवाकर खिलाया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचारियों का इलाज नहीं हो जाता है।उनकी सेवा समाप्त नहीं होगी जब तक भ्रष्टाचार्योंऊ को जेल नहीं भेजा जाता। तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। वहीं इस अनिश्चितकालीन धरने के चलते 13 जनवरी समय 12:00 बजे हाई कमान एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आहान पर काले कानूनों की प्रीतिया जलायीं जाएंगी। हर रोज एक ना एक मोमेंट विरोध प्रदर्शन में यहां से होते रहेंगे। साथ ही दूसरे दिन अनिश्चितकालीन धरने की अध्यक्षता गजेंद्र त्यागी एवं संचालन सेवाराम चौहान ने किया।
इस मौके पर
मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान, मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी सुनील चौहान मनोज प्रधान शिव कुमार फौजी सुनील भड़ाना अनुज चौहान मनोज त्यागी देवेश चौहान अनुज यादव दीपक यादव विकल्प गुर्जर पप्पू भाई फैजान प्रधान ताज मोहम्मद कृष्णा पंडित बबली चौहान खुर्शीद चौधरी देवांश चौहान पप्पू पठान सलीम कुरैशी धीरू चौहान जीराज चौहान राजेश चौहान मनवीर चौहान शाहनवाज नौशाद चौधरी गुल्लू भाई प्रशांत त्यागी संसार सिंह इंद्रेश चौहान प्रवीण शर्मा सलीम भाई रईस प्रधान यशपाल सिंह नूर हसन मुकीम चौधरी सतपाल बदरखा मोहम्मद अंजार खान अरुण चौहान शिवम ऋतिक मनीष प्रिंस लकी गोलू आदित्य रोहित सेवक अशोक बॉबी त्यागी शान मोहम्मद भूरे भाई प्रवेश नजमुद्दीन आदि सैकड़ो किसान भाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *