आदर्श उजाला से जिला विज्ञापन संवाददाता पीलीभीत से बृजेश सक्सेना उर्फ सानू भाई
पूरनपुर–विकासखंड पूरनपुर के खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा को ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया बीडीओ के द्वारा मनरेगा सामग्री भुगतान नियमानुसार क्रमानुसार किया गया जिसकी सराहना हो रही है।पूर्व में मनरेगा सामग्री का भुगतान ठेकेदार अपनी मर्जी से एफटीओ को सर्च करा कर अपना भुगतान करवा लेते थे जिस कारण अधिकांश ग्राम पंचायतो का सामग्री भुगतान सालों लटक जाता था और कुछ पावरफुल ठेकेदार या अन्य नेता अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपना भुगतान लगवा लेते थे परंतु जिन ग्राम पंचायत की पकड़ मजबूत नहीं होती थी उनका भुगतान सालों नहीं होता था इसी को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति ने बीडीओ पूरनपुर की कार्य प्रणाली को लेकर सराहना की।जिलाध्यक्ष अमानत रसूल ने कहा कि हम 10 वर्षों से जिस सिस्टम को लेकर जो लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन हमें सफलता नहीं मिली बीडीओ साहब ने मात्र 2 महीने में ही सिस्टम बदल डाला यदि ऐसा बीडीओ ब्लॉक में 2 साल भी रुक जाए तब ब्लॉक दलाल मुक्त हो जाएगा ऐसी संभावना है।
हर जगह बीडीओ के कार्यों की सराहना हो रही है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अमानत रसूल,एपीओ शुभम सक्सेना, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार, रोजगार सेवक सुनील कुमार, ओम प्रकाश, अरुण कुमार, अशोक, विजय शर्मा, राजू, रामचंद्र, दिग्गी विजय सिंह, कैलाश, लतीफ,रेहान,रामौतार,राजेश इत्यादि दर्जनों रोजगार सेवक मौजूद रहें।