बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा आवंटित लक्ष्य 10,000 के सापेक्ष कुल 24,870 पंजीकरण एवं कुल 1,794 ऐप्लीकेशन सबमिट होना अवगत कराया गया है। बैठक में जनपद के अपर जिलाधिकारी व सिटी मजिस्टेट, मुख्य विकास अधिकारी, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अभियन्ता, लीड बैंक मैनेजर एवं जनपद के समस्त वेण्डर द्वारा प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने समस्त वेण्डर की कठनाईयों का निराकरण करते हुये प्रत्येक स्थिति में लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देशित किया एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत को बिलिंग में आने वाली समस्याओं के निराकरण तथा वेण्डर से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से