भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में प्रशासन के साथ हुई बैठक

 

पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी के नेतृत्व में पीलीभीत के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक, हुई बैठक में यूनियन द्वारा दिये गए ज्ञापन के विंदुओं पर आमने-सामने चर्चा हुई जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक कुमार के द्वारा वताया गया की विभाग द्वारा ज्ञापन के अनुसार आवश्यक की गई।साथ ही जिला अस्पताल में महिला एवं पुरुषों के लिए दिवाली से पहले अलग अलग अल्ट्रासाउंड करने की जानकारी दी दौलतपुर पट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर की समस्या के वारे में अवगत कराया जिसे नोट कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ट्रेन संचालन की समस्या के लिए डीआरएम रेलवे को भेजने की वात सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा वताई गई।तार फेसिंग तथा टाईगर अटैक की घटनाओं पर दिए गए विंदु पर डीएओ पीटीआर ने जवाब दिया तथा अमरिया के सामाजिक वानिकी क्षेत्र के अधिकारियों को अवगत कराया गया।सवसे प्रमुख मुद्दे सरकारी चकरोड पर कब्जा अवैध कब्जा एवं रास्ते के निकास आदि को लेकर रहे इस पर सदर एसडीएम और बरखेड़ा के मामले में बीसलपुर एसडीएम को अवगत कराया गया।खाध विभाग में मिलावटखोरी के मुद्दे पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जवाब दिया इस पर एडीएम ऋतु पुनिया ने कहा की सभी दुकानों पर खाद्य विभाग अधिकारी का नाम और नंबर चस्पा हो साथ ही प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट जरूर लिखी जाए।इस प्रकार 19 सूत्रीय ज्ञापन के विंदुओं पर आमने-सामने प्रशासन से वार्ता हुई जिसमें भजनलाल क्रोधी जिलाध्यक्ष ने जनसमस्याएं को उठाया।इस मौके पर भाकियू भानु के कई पदाधिकारी समेत कई एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *