विश्व फार्मासिस्ट दिवस के शुभ अवसर पर संजय कुमार गुप्ता को मिला देवीपाटन मण्डल का कमान

यू डब्ल्यू पी ए के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के शुभ अवसर पर दी जानकारी।

आदर्श उजाला:- (संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह)

बहराइच। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के शुभ अवसर पर बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम यू0पी0 40 रेस्टोरेंट जेल रोड स्थित बहराइच में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा का स्वागत अतिथियों ने माला फूल पहना कर जोरदार स्वागत किया। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के शुभ अवसर पर संजय कुमार गुप्ता उतरौला जनपद बलरामपुर को देवीपाटन मण्डल का कमान सौपा गया। यू0डब्ल्यू उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने संजय कुमार गुप्ता को देवीपाटन मण्डल का कार्यभार सौंपते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
अब संजय कुमार गुप्ता बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व गोण्डा का कार्यभार संभालेंगे।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के शुभ अवसर पर यू डब्ल्यू पी ए के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन की सहयोगी अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य दुनिया में दवा विक्रेताओं की अहम भूमिका को पहचान दिलाना है। आज के दिन दुनिया भर में विश्वास संगठन अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है।
वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों में फार्मासिस्ट के योगदान की सराहना करने और उन्हें उजागर करने के लिए हर साल 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। अध्यक्ष महोदय, ने कहा चिकित्सक को भगवान का रूप कहा जाता है ,ठीक उसी तरह फार्मासिस्ट को भगवान का दूध मानते हैं। दोनों का काम ही मरीज को खुशहाल करना है। डॉक्टर और फार्मासिस्ट का एक ही लक्ष्य है कि बीमार को कैसे स्वस्थ किया जाए। कहा जाए तो दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। मेडिकल स्टोकर्स पर आपको फार्मासिस्ट की ही सेवाएं ही मिलती है, जो आपको चिकित्सक की उपचार के लिए दी गई दवाए उपलब्ध करवाने के साथ उनके लेने के तरीको को आदि पूरी जानकारी देते हैं।
आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माला फूल के बाद मिष्ठान खाद्य सामग्री आदि से हुआ।
इस अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि अध्यक्ष अनूपचंद्र गुप्ता ,राकेश तिवारी ,ब्लॉक प्रमुख राम प्रकाश गुप्ता ,दीपक गुप्ता ,रूपेश गुप्ता ,दीपक चौधरी ,अरशद खान ,हलीम ,अशफाक अहमद ,विजय विश्वकर्मा ,जयंत अलंकार ,अंकुर जायसवाल ,राकेश यादव सचिन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *