ठगी पीड़ितों का आज 22 सितंबर 2024 दिन रविवार को तप-जप संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक श्री मदन लाल आजाद जी के निर्देशानुसार जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम किया

 

ठगी पीड़ितों का आज 22 सितंबर 2024 दिन रविवार को तप-जप संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक श्री मदन लाल आजाद जी के निर्देशानुसार जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रशासन द्वारा 25 सितंबर 2024 दिन बुधवार को सक्षम अधिकारी से वार्ता करके वार्ता करवाने के बाद जल्द से जल्द पीड़ितों का समाधान करवाएंगे ऐसी बात कहे है, और अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन का आज 22 व दिन भी जारी रहा सत्याग्रह आंदोलन और निरंतर जारी रहेगा जब तक संपूर्ण भारत में भुगतान हो नहीं जाता तब तक यह सत्याग्रह आंदोलन चलता रहेगा

शासन प्रशासन द्वारा भुगतान की गारंटी अधिकार अधिनियम बड्स एक्ट 2019 कानून के तहत ठगी पीड़ितों का भुगतान न करने पर इस बात से आक्रोशित निवेशकों ने 1 सितंबर 2024 दिन रविवार से संपूर्ण भारतवर्ष में निरंतर जारी रहा हैं
जिला बाराबंकी में सैकड़ो कंपनियों ने अलग-अलग नाम से लगभग लाखों लोगों की मेहनत की कमाई को ठग लिया है
चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों ने बड्स एक्ट 2019 कानून के तहत अपने अपने भुगतान आवेदन अपर जिलाधिकारी बाराबंकी के यहाँ जमा किये है। लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने पर भी किसी भी निवेशक का भुगतान नहीं हुआ है जबकि हमारी संसद ने सर्वसम्मति से वर्ष 2019 में अनियमित जमा योजनाऐं पाबंदी कानून 2019 बनाकर ठग कम्पनीज एवं ठग सोसाइटीज में डूबा जमाराशि का दो से तीन गुणा पीड़ित आवेदक को 180 कार्य दिवस में वापस दिलाने का कानूनी अधिकार दिया था। सरकार ने कानून बनाकर जनता को यह विश्वास दिलाया था कि सरकार उनका ठगा गया धन वापस करेगी और दोषी संचालको को दण्डित करेंगी। लेकिन धरातल पर इस कानून की अनुपालना तक नहीं हुई
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री मदन लाल आजाद जी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ 23 सितंबर 2024 को समय सुबह 9:00 बजे दिन सोमवार को बाराबंकी पधार रहे हैं के निर्देशानुसार
सम्पूर्ण भारतवर्ष में बेईमान सिस्टम के विरुद्ध अहिंसक शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन आरम्भ रहेगा और सत्याग्रह (धरना स्थल) पर ही मांग पूरी न होने तक प्रतिदिन बैठे रहेंगे सत्याग्रह की तीन मांगे जिसका हल शासन प्रशासन से चाहते है

1.भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजनाएँ पाबंदी अधिनियम 2019 के तहत प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की जमा राशि का दो से तीन गुना 180 कार्यदिवस में भुगतान करें।

2.निर्दोष एजेन्ट को सुरक्षा, सम्मान, रोजगार और पुर्नवास का अधिकार दें।

3.भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग और बेईमान को मृत्युदंड देकर भारतवर्ष को ठग मुक्त व बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करें।
इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में मुख्य रूप से
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर,जिला संरक्षक श्री लायक राम वर्मा,
पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अयोध्या मंडल संभाग प्रभारी कमाल अहमद,जिला कोषाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ,जिला महासचिव सुभाष चंद्र वर्मा,रामचंद्र नवाबगंज तहसील अध्यक्ष, जिला प्रभारी उमेश चंद ,मोहम्मद इस्लाम, जिला सचिव ओंकार, ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरतगंज शिवानंद वर्मा, तहसील अध्यक्ष रामनगर अखिलेश कुमार, एडवोकेट विवेक कुमार, एडवोकेट मोहम्मद इकराम,आदि सैकड़ो की संख्या में पीड़ित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *