डीएम की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में सम्पूर्ण समाधान संपन्न**सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने गंभीरतापूर्वक सुनी जनमानस की शिकायतें / समस्याएं , संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश

 

जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर

भूमि विवाद व लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करे निस्तारण – डीएम

दिनांक – 21 सितंबर 2024

डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में संपूर्ण समाधान दिवस से संपन्न हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं कतिपय शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया । उन्होंने शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

डीएम ने भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन अपने कार्यलयो में प्रातः 10 से 12 जनता दर्शन करते हुए जनमानस की समस्याओं / शिकायतों का सुने जाने तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने , आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शिकायतकर्ता से फीडबैक लेते हुए किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ,एसडीएम बलरामपुर संजीव यादव, जिला विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार बलरामपुर , समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *