ठगी पीड़ित निवेशकों ने अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन आज से किया आरंभ

 

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तपजप) संगठन बाराबंकी ने शासन प्रशासन द्वारा भुगतान की गारंटी अधिकार अधिनियम बड्स एक्ट 2019 कानून के तहत ठगी पीड़ितों का भुगतान न करने पर इस बात से आक्रोशित निवेशकों ने 1 सितंबर 2024 दिन रविवार से संपूर्ण भारतवर्ष में एक साथ अपने जिला बाराबंकी गन्ना संस्थान में धरना प्रदर्शन आज से आरंभ कर दिया है
जिला बाराबंकी में सैकड़ो कंपनियों ने अलग-अलग नाम से लगभग लाखों लोगों की मेहनत की कमाई को ठग लिया है
चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों ने बड्स एक्ट 2019 कानून के तहत अपने अपने भुगतान आवेदन अपर जिलाधिकारी बाराबंकी के यहाँ जमा किये है। लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने पर भी किसी भी निवेशक का भुगतान नहीं हुआ है जबकि हमारी संसद ने सर्वसम्मति से वर्ष 2019 में अनियमित जमा योजनाऐं पाबंदी कानून 2019 बनाकर ठग कम्पनीज एवं ठग सोसाइटीज में डूबा जमाराशि का दो से तीन गुणा पीड़ित आवेदक को 180 कार्य दिवस में वापस दिलाने का कानूनी अधिकार दिया था। सरकार ने कानून बनाकर जनता को यह विश्वास दिलाया था कि सरकार उनका ठगा गया धन वापस करेगी और दोषी संचालको को दण्डित करेंगी। लेकिन धरातल पर इस कानून की अनुपालना तक नहीं हुई
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री मदन लाल आजाद जी के निर्देशानुसार
सम्पूर्ण भारतवर्ष में बेईमान सिस्टम के विरुद्ध अहिंसक शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन आरम्भ रहेगा और सत्याग्रह (धरना स्थल) पर ही मांग पूरी न होने तक प्रतिदिन बैठे रहेंगे सत्याग्रह की तीन मांगे जिसका हल शासन प्रशासन से चाहते है

1.भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजनाएँ पाबंदी अधिनियम 2019 के तहत प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की जमा राशि का दो से तीन गुना 180 कार्यदिवस में भुगतान करो

2.निर्दोष एजेन्ट को सुरक्षा, सम्मान, रोजगार और पुर्नवास का
अधिकार दो

3.भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग और बेईमान को मृत्युदंड देकर भारतवर्ष को ठग मुक्त व बेईमान रहित राष्ट्र राज्य के रूप में स्थापित करो

इस अवसर पर मुख्य रूप से
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अयोध्या मंडल संभाग प्रभारी कमाल अहमद, जिला संरक्षक श्री लायक राम वर्मा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता ,जिला महासचिव सुभाष चंद्र वर्मा,जिला प्रभारी उमेश चंद्र, तहसील अध्यक्ष रामनगर श्री अखिलेश कुमार, सूरतगंज ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री शिवानंद वर्मा , विमल कुमार,विवेक कुमार शर्मा,राकेश कुमार श्रीवास्तव, शिवकुमार गुप्ता, अनीश कुमार, मोहम्मद सगीर, संदीप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, लाल बहादुर, जसकरन सिंह, शिव कुमार गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता, काशीराम, राकेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश चंद्र श्रीवास्तव, श्याम किशोर, अनिल गुप्ता , रितेश सिंह, उमाशंकर , अरविंद कुमार, अमर सिंह, अमरनाथ चंद्र प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *