बॉलीवुड की बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कृति अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में, कृति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के साथ एक इंटरेक्शन सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स का खुलासा किया।
अभिनेत्री कृति को उनके फैंस का खूब प्यार मिलता है। चाहे उनकी फिल्में हो या उनकी तस्वीरें फैंस इन सब पर अपना जबरदस्त रिएक्शन देने से नहीं चूकते हैं। फैंस की खुशी दोगुनी तब हो गई, जब कृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया, जहां उन्होंने फैंस से दिलचस्प सवाल पूछने के लिए कहा। इस सेशन में फैंस ने एक्ट्रेस से उनके ब्यूटी टिप्स से लेकर अपकमिंग प्रोजेक्ट तक कई सवाल पूछे, जिसका कृति ने जवाब भी दिया, लेकिन इस सेशन में कृति की पर्सनल लाइफ को लेकर सबसे ज्यादा सवाल पूछा गया।