दिनांक 17,08,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
कोलकत्ता महिला डॉक्टर रेप मर्डर के विरोध में खड़ा हुआ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल डॉक्टरों की हड़ताल में देंगे समर्थन ज़िला अध्यक्ष जिलानी ने कहा कि डॉक्टर्स की भावनाओं का आदर करने के साथ ही इस निर्मम प्रकरण की उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल कडी निंदा करता है और केंद्र सरकार से माँग करता है कि ऐसे मामलों में पर निश्चित समय के अनुसार कातिलों क़ो सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने आश्वास्त किया की इस से आग्रह किया है कि आई एम ए के इस आंदोलन में व्यापार मण्डल डॉक्टर्स के साथ है।आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ रेप कर उनकी बेरहमी से की गई हत्या मामले में पूरे देश में आक्रोश है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल पीलीभीत के पदाधिकारियों ने रविवार को काला दिवस के रूप में मानने की घोषणा कीं है बैठक मे ज़िला अध्यक्ष ऍम ए जिलानी के अलावा ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर, ज़िला चेयरमैन अनिल महेद्रु, ज़िला महामंत्री, पंकज अग्रवाल राजेश अग्रवाल, रणवीर पाठक, संजय पाण्डेय, रशीद अंसारी,ऋषभ सिंह, शैली शर्मा, आशीष लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सपना यादव, डॉक्टर अनुरीता सक्सेना, कंचन सक्सेना सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे