जिला बाराबंकी से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है आपको बता दें परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्कूली वाहनों के फिटनेस हेतु 22 जुलाई तक चलेगा अभियान , अनफिट वाहन पाए जाने पर विद्यालय के विरुद्ध होगी विधिक कार्यवाही

बाराबंकी । आज दिनांक 18 जुलाई 2024 को ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान में उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अंकित शुक्ला, पीटीओ श्रीमती अश्वनी उपाध्याय और श्रीमती रिहाना बानो द्वारा विशेष रूप से विद्यालय में संचालित वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 2 अनफिट वाहनों का चालान करते हुए निरुद्ध किया गया है। साथ ही साथ अनधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 20 वाहनों को चेक करते हुए परमिट शर्तों के विरुद्ध पाये जाने पर 03 वाहनों को निरुद्ध भी किया गया है। वाहनों की चेकिंग मोहम्मदपुर चौकी से लेकर अहमदपुर टोल प्लाजा के मध्य की गई तथा बड़ेल तिराहे के निकट भी चेकिंग की गई है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में अनाधिकृत यात्री वाहनों / फिटनेस / परमिट फेल वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है और साथ ही स्कूली वाहनों के फिटनेस हेतु अभियान 8 जुलाई से 22 जुलाई तक चलाया जा रहा है । यदि इसके उपरांत भी कोई अनफिट वाहन पाया जाता है तो संबंधित विद्यालय के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *