काजी सुहेल अहमद संवाददाता आर्दश उजाला तहसील उतरौला सरकार चांद औलिया गेट के सामने सरकार गुलाम आसी पिया के नाम से दवा और दुआ के साथ गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए डॉक्टर पवन मिश्रा आसवी के द्वारा शुभारंभ किया गया है। डाक्टर पवन आसवी ने बताया कि हम गुलाम आसी पिया से मुराददिनों में से हैं। हमारा परिवार भी इन्हें से जुड़ा रहा, आज जब हमने अपनी डॉक्टरी की शिक्षा प्राप्त कर ली, तो हमने चांद औलिया गेट के सामने दवा खाना व हॉस्पिटल खोलने की इच्छा व्यक्त की। और मुख्य अतिथि के रूप में आए पीर साहब ने
अपने मुरादिनो के सहयोग से सज्जादा नसीन हजरत जियाउल लतीफ आसवी,गुलाम यजदानी आसवी,परहेज गार आसवी के द्वारा आज 5 जुलाई दिन शुक्रवार को अपने पीर के हाथों से फीता कटवा कर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन होने के बाद सलातो सलाम पढ़ने के बाद समापन हुआ। डाक्टर पवन आसवी ने बताया कि हमारे द्वारा हार्ट, शुगर, थायरायड, गैस्ट्रो, ब्लड प्रेशर, कमर दर्द, ब्रेन ट्यूमर, अल्जाइम रोग, डिमेंशिया, स्ट्रोक व अन्य न्यूरो सम्बन्धित इलाज आदि जैसे रोगो का इलाज व परामर्श किया जाएगा। जिसमे गरीब व्यक्तियों को विशेष रूप से प्राथमिकता भी दी जाएगी। इस मौके पर डाक्टर एहसान खान आबिद अली खान, पूर्व प्रधान अय्यूब खान डाक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पू मोहम्मद सईद खां,आफताब अहमद सहित तमाम आसी पिया के मुरीदेन मौजूद रहे।