आदर्श उजाला / संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह।
बलरामपुर। उतरौला सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि थाना कोतवाली परिसर में दिनांक 10/07/2024 के सुबह 10:00 बजे से 18:00 तक सीज की गई कुल 06 वाहनों की नीलामी की जाएगी। जिसमें 05 (पांच) मोटर साइकिल व 01 (एक) जीप है। बोली में भाग लेने वाले व्यक्ति थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर में समय को ध्यान में रखते हुए समय पर पहुंचने की कोशिश करें।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर।
*मोबाइल नंबर 94 54 40 30 31*