आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह ( गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।
आज दिनांक- 01.07.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का किया गया निरीक्षण संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
इस दौरान महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं- प्रधान लिपिक कार्यालय,आई0जी0आर0एस0,पासपोर्ट सेल, सोशल मीडिया सेल,रिटसेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ,जनसूचना सेल,सम्मन सेल, डी0सी0आर0बी0, यूपी-112 कार्यालय,जनशिकायत प्रकोष्ठ,आंकिक शाखा,मॉनीटरिंग सेल,वीआईपी सेल एवं पुलिस कार्यालय की शेष शाखाओं में साफ सफाई एवं स्वच्छता का निरीक्षण किया गया तथा समस्त कार्यालयों के सम्बन्धित दस्तावेजों को अद्यतन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर *अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती ज्योतिश्री* एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।