भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली ने अब तक भारत के लिए 492 मैच खेले हैं और 299 कैच पकड़े हैं। इंदौर में एक कैच पकड़ते ही वह देश के लिए 300 कैच पूरे कर लेंगे। कोहली यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे। विराट से पहले राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं। द्रविड़ ने 509 मैच में देश के लिए 334 कैच पकड़े हैं।
रॉस टेलर और पोटिंग के क्लब में शामिल होंगे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक छह खिलाड़ी 300 या उससे ज्यादा कैच पकड़ चुके हैं। इस सूची में पहला नाम श्रीलंका के महेला जयवर्धन का है। जयवर्धने ने 652 मैच में 440 कैच लपके हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 560 मैच में 364 कैच पकड़े हैं। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 450 मैच में 351 कैच पकड़े हैं और तीसरे स्थान पर हैं। 338 कैच के साथ जैक्स कैलिस चौथे और 334 कैच पकड़ने वाले राहुल द्रविड़ पांचवें स्थान पर हैं। स्टीफन फ्लेमिंग 306 कैच के साथ छठे स्थान पर हैं। अब विराट कोहली ऐसा करने वाले सातवें खिलाड़ी बनने के करीब हैं।