लोकसभा चुनाव की तारीख का इलान जगह-जगह पर लगे बैनर वा पोस्ट हटने शुरू हो रहे है

 

आदर्श उजाला संवाददाता- मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान व आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से आचार संहिता के अनुपालन के लिए कड़ाई शुरू कर दी गई है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर उतरवा दिया। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह लगे बैनर व पोस्टर हटने शुरू हो गए हैं। शनिवार को एसडीएम अवधेश कुमार, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे, अधिशाषी अधिकारी राजमणि वर्मा द्वारा कर्मीयों को लगाकर उतरौला नगर क्षेत्र में बैनर व पोस्टर हटाए गए। नगर के मुख्य बाजार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, हाटन रोड, बस स्टॉप, बरदही बाजार, गोंडा मोड़ तिराहा, चुंगी नाका, महुआ बाजार, हुसैनाबाद, गैड़ास बुजुर्ग, श्रीदत्त गंज बाजार, महादेइया ,चमरूपुर, रेहरा बाजार, सादुल्लाह नगर, गुमड़ी घाट, पेहर बाजार, धुसवा बाजार, इटईरामपुर
आदि जगहों पर बड़े-बड़े राजनेताओं के साथ ही स्थानीय नेताओं के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स आदि हटा दिये गये। लोगों को जब जानकारी हुई तो कुछ लोग ने स्वयं पहुंचकर अपनी होर्डिंग वहां से उतरवा लिए। जिन लोगों ने होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि नहीं हटाया, प्रशासनिक अधिकारीयों और पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पालिका कर्मियों ने हटवा दिया। आचार संहिता के अनुपालन में संभावित दावेदारों के लगे बैनर, पोस्टर और झंडे पुलिस बल ने हटवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *