थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस द्वारा अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को 03 बने , 02 अधबने ,12 व 315 बोर के तमंचे के बैरल व तमंचा बनाने के उपकरण व चोरी की एक मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार

 

दिनांक 08,03,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुनील चंद्रभान जनपद बरेली के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल नेतृत्व के क्रम में व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में जनपद बरेली के शहर क्षेत्र में हो रही अवैध असलहा की बिक्री /लूट/चोरी की रोकथाम व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर द्वारा अपने दिशानिर्देश में गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा रनवे बैकवुड्स होटल के सामने जंगल में एकांत में एक कोठरी में अवैध असलहा फैक्ट्री पर अवैध असलहा बनाते हुए दो अभियुक्त 1. आकाश पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम किला चन्दन नगर रामपुर रोड थाना किला जिला बरेली 2. करण पुत्र अशोक कश्यप निवासी मलूकपुर चमन की मढईया चौराहा थाना किला जिला बरेली को 03 बने , 02 अधबने ,12 व 315 बोर के तमंचे के बैरल व तमंचा बनाने के उपकरण व चोरी की स्पलेंडर मोटर साइकिल सहित रात्रि दिनांक 07.03.2024 को समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में थाना इज्जतनगर पर विधिक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 147/23 धारा 420/414 आईपीसी व 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।विवरण पूछताछ पूछताछ से ज्ञात हुआ कि गिरोह का सरगना अमन है जो शातिर लुटेरा है और स्टंट बाज है। बाइक चोरी कर उसी बाइक से मोबाइल लूट, लूट का काम करता है । इसके अतिरिक्त अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर असलहा फैक्ट्री चलाता है एक तमंचा 4000-5000/- रुपये में नये उम्र के लडको तथा आपराधिक गिरोह को बेचता है इस प्रकार यह चोरी, लूट और असलहा फैक्ट्री चलाकर अवैध असलाह का कारोबार भी करता है । इसका नए आपराधिक किस्म के नशे बाज व गुण्डे टाइप के लडको का गिरोह है । शादियों व अन्य आयोजन में यह दोनों अवैध असलहो का प्रदर्शन करते है और फायरिंग करके अपनी दादागिरी बनाता है क्योंकि यह अवैध असलहा रखता है इसलिए गिरोह के लोगों के सम्बन्ध में कोई भी मुखबिरी करने को तैयार नहीं होता है । अमन की गर्लफ्रैंड प्रीति लगभग 03 माह पूर्व अवैध असलहा से फायरिंग करने के प्रकरण में थाना किला से जेल जा चुकी है। अमन अपने गिरोह को धूम पिक्चर व बंटी बब्ली से प्रेरित होकर अपना गिरोह खड़ा कर रहा था। अमन व आकाश के मोबाइल फोन में असलहा फैक्ट्री व अवैध गतिविधियों से सम्बन्धित अनेको फोटोग्राफ हैं जिसके सम्बन्ध में तहकीकात कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके गिरोह के द्वारा पिछले एक वर्ष में दर्जन भर से अधिक मोबाइल स्नैचिंग वारदातें शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में करने की बात स्वीकार की है । जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। इनके द्वारा विगत वर्ष अप्रैल माह में थाना सुनगढी क्षेत्र से हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटसाईकिल चोरी की गई थी जिसकी नं0 प्लेट बदलकर घूम – घूम कर लूट तथा असलहा फैक्ट्री बनाने का कार्य किया जा रहा था। लोकसभा चुनाव में अवैध असलाहे की मांग बढ जाती है तथा तमंचा महंगा बिकता है इसलिए यह लोग असलहा आर्डर पर बनाते समय पकडे गये । इनके द्वारा शहर व देहात क्षेत्र में लगभग दो दर्जन असलहा बेचे जा चुके है जिसके सम्बन्ध में बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अवैध असलहा बिक्री व लूट की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। दोनों ही स्टंट बाज है इसलिए लूट करके पलक झपकते ही रफ्तार से भाग जाते है व गाडी पर फर्जी नं0 लगाने के वजह से पकडे नहीं जाते है । अभियुक्त इतने शातिर है कि मोटरसाइकिल पर पुलिस का स्टीकर लगाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है जिससे पुलिस द्वारा न पकडे जा सके । इन दोनों की कई -कई गर्लफ्रैंड है जिनका खर्चा पूरा करने के लिए तथा अपने महंगे शौक पूरा के लिए अपराध करते है । यह इतने शातिर है कि कम उम्र में ही कई वर्षों में सक्रिय होने के बाद भी पुलिस पकड से बचते रहे। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त आकाश पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम किला चन्दन नगर रामपुर रोड थाना किला जिला बरेली करण पुत्र अशोक कश्यप निवासी मलूकपुर चमन की मढईया चौराहा थाना किला जिला बरेली।बरामदगी एक अदद तमन्चा 12 बोर एक तमन्चा 32 बोर चार लोहे की बिट दो लकडी के गट्टू तीन 32 बोर की लोहे की कटी हुई नाल एक नाल लोहा दो वालिस्त 08 अंगुल एक बाडी को जोडने की पत्ती में लगी दो रिपिट एक बाडी का हिस्सा,एक 12 बोर की नाल 04 अंगुल एक पेचकस दो मुंहा,एक प्लास ,एक गोल संडासी एक आरी पत्ती सहित जिसके साथ दो आरी पत्ती ब्लेड एक छैनी, दो रेती ,एक नाल स्टील एक वालिस्त तीन छोटी बडी हथोडी ,तीन रेती 04 टुकडे रेगमार ,एक नाल 12 बोर लम्बाई 02 वालिस्त एक पोलीथिन में लोहे की करीब 50 रिपिट 03 चौकोर सरिये के टुकडे 09 लोहे की पत्ती बाडी बनाने के लिए एक पत्ती लोहा करीब 04 वालिस 19. एक पोलीथिन में कोयला 20. एक चाईनीज बैट्री वाली लाईट तथा एक धौंकनी 21. कोयला भट्टी व एक बाल्टी पानी की आधी भरी हुई 22. मोटरसाइकिल स्पलैन्डर प्लस ब्लैक ग्रे रंग जिस पर रजिस्ट्रेशन सं0 UP25CN7738 जिसका चेचिस नं0 MBLHA10CGHHA31038 जिसको ई-चालान ऐप पर डालकर देखा तो इस मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नं0 UP26X0161 व इंजन नं0 HA10ERHHA33513 आपराधिक इतिहास आकाश पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी ग्राम किला चन्दन नगर रामपुर रोड थाना किला जिला बरेली ।
2. करण पुत्र अशोक कश्यप निवासी मलूकपुर चमन की मढईया चौराहा थाना किला जिला बरेली
मु0अ0सं0 147/23 धारा 420/414 आईपीसी व 5/25 आर्म्स एक्ट थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह थाना इज्जतनगर बरेली उ0नि0 संकल्प थाना इज्जतनगर बरेली उ0नि0 राजीव प्रकाश थाना इज्जतनगर बरेली हे0कां0 आशीष मिश्रा थाना इज्जतनगर बरेली कां0 रवि कुमार थाना इज्जतनगर बरेली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *