आदर्श उजाला संवाददाता – मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग)
आज दिनांक 29.02.2024 को थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग श्री दुर्विजय को PRV 2463 के कर्मियों द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम लालाडीह मश0 परसौना थाना गैंड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर निवासिनी श्रीमती कलुई पुत्री चिनकन चौरसिया उम्र करीब 50 वर्ष बच्चों द्वारा लकड़ी जला देने की बात को लेकर नाराज होकर गाँव के पास राप्ती नदी के पार औरंगाबाद जनपद सिद्धार्थ नगर की तरफ कहीं चली गयी हैं जिन्हें गाँव के प्रधान श्री विमलेश कुमार वर्मा व बच्चा राम वर्मा ने देखा है, जिन्हें बहुत रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वापस नहीं आयीं। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचा कर चौकी प्रभारी बिजौरा श्री पी0के0 गुप्ता से सम्पर्क कर चौकी बिजौरा के पुलिस कर्मियों एवं ग्रामीणों की सहायता से तलाश किया गया तो गुमशुदा श्रीमती कलुई उपरोक्त ग्राम परसौना के तोता राम पुत्र श्री बेंचन वर्मा के घर पर मौजूद मिलीं, जिन्हें सकुशल ग्राम प्रधान श्री विमलेश कुमार वर्मा एवं अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के समक्ष परिजनों को हिदायत कर सुपुर्द किया गया ।
पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए परिजनों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
बरामद करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का नाम
1. थानाध्यक्ष श्री दुर्विजय
2. हे0कां0 अरविन्द यादव
3. कां0 फहीम
4. म0कां0 पूजा भारती