उतरौला (बलरामपुर) मोहल्ला रफी नगर स्थित बाबा हज़रत ख्वाज़ा हसन जै़नुल्लाह शाह शफी का 123 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज़ 21 फरवरी को सुबह मज़ार शरीफ के गुस्ल के साथ होगा

संवादाता मोहम्मद इसराईल शाह आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग)

उतरौला (बलरामपुर)
मोहल्ला रफी नगर स्थित बाबा हज़रत ख्वाज़ा हसन जै़नुल्लाह शाह शफी का 123 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज़ 21 फरवरी को सुबह मज़ार शरीफ के गुस्ल के साथ होगा। दोपहर में कमेटी अध्यक्ष महफूज़ गनी के ज़ेरे कयादत में गागर व चादर का जुलूस निकाला जाएगा। कमेटी अध्यक्ष महफूज गनी ने बताया कि उसी रात को तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमे कोलकाता के मौलाना इजहार अशरफ, गौसिया के मुफ्ती मसीहुद्दीन, मौलाना अदहम, मौलाना मेराज तकरीर करेंगे। नात ख्वान फैजाबाद के मोहम्मद अली फैजी, बहराइच के जाकिर इसमाईली, जिया यजदानी, रहीम रजा व रियाजुलहक नातिया कलाम पेश करेंगे। दूसरी रात लंगर के बाद कव्वाली का प्रोग्राम किया जाएगा जिसमें मसकनवा के किसमत अली, गोंडा के दिलशाद वारसी, रेतवा गाढ़ा के अकबर अली, एवं स्थानीय बड़कऊ कव्वाल अपना कव्वाली पेश करेंगे। तीसरे दिन सुबह कुल शरीफ के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। किरत कारी सलाहुद्दीन, निजामत मौलाना मोइन अख्तर व सदारत मौलाना रेहान कादरी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *