मोहम्मद इसराईल शाह(गैड़ास बुजुर्ग)
बलरामपुर – उतरौला मोबाइल पाकर दर्जनों के चेहरे खिले बताते चले सात महीनों में कई लाख रुपए के मोबाइल बरामद किए गए, और लोगो तक पहुंचाया गया।जिसमे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार जी का बहुत सहारनीय योगदान रहा सर्विलांस टीम के द्वारा आज एक मोबाइल बरामद हुआ उनकी प्राप्त होने के बाद ऐमन रिजवी ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व उनकी एसओजी टीम को शुक्रिया अदा करते हुए पुलिस अधीक्षक का काफी प्रयास के बाद इतने कम समय में सभी मोबाइल का बरामद कर लेना बलरामपुर का एक रिकॉर्ड है