परिषदीय विद्यालयों में हर्षोउल्लास से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस

 

दिनेश कुमार ब्यूरो, पीलीभीत

पूरनपुर, पीलीभीत।
परिषदीय स्कूलों में गणतंत्र दिवस परम्परागत, सादगी तथा आकर्षक ढंग से मनाया गया। अध्यापकों एवं बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।
प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में ध्वजारोहण इंचार्ज अध्यापिका सुंगध अग्रवाल ने किया। समारोह में रजनी शर्मा, रदीप सिंह शिक्षामित्र, अन्नपूर्णा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही। प्राथमिक विद्यालय खाता में ध्वजारोहण प्रधान सत्यपाल शर्मा ने किया। समारोह में विजयलक्ष्मी, राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल, राजेश्वरी, पूनम यादव मौजूद रही। अमरैयाकलां के कम्पोजिट विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधान सत्यपाल शर्मा ने किया। यहां पर अवधेश कुमार, उमाशंकर, कंचनदेवी कुशवाहा, सुनीता देवी, कपिल पांडेय, शालिनी, ज्योति, रितु पांडेय आदि मौजूद रही। डूडा कालोनी नम्बर-8 के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधान सन्तोष कुमार ने किया। यहां पर सर्वेश कुमार स्वर्णकार, पुनवासी, छत्रपाल आदि मौजूद रहे। गुरुनानक इंटर कालेज माधौपुर इटौरिया में ध्वजारोहण अध्यक्ष अमरीक सिंह ने किया। यहां पर प्रबंधक कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रधानाचार्य गुरिन्दर सिंह, रामेश्वर दयाल आदि मौजूद रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर में ध्वजारोहण प्रधान सतीश गिरि ने किया। समारोह में प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश गंगवार, राजेश गिरि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *