इसी के साथ आज ग्राम महंद खास प्राथमिक विद्यालय वा जूनियर स्कूल तथा गुरु नानक इंटर कॉलेज माधौपुर इटोरिया तथा राजीव गांधी केंद्र पर ध्वजारोहण किया गया
ध्वजारोहण करने से पूर्व छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात फेरी गांव में निकालकर और उसके साथ देशभक्ति नारों लगाकर निकाली गयी जिसमें मुख्य रुप से गांव के आमंत्रण प्रधान कोमल प्रसाद वा दोनों विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष नन्हे लाल खयोराज , शिक्षा समिति के सदस्य राम सिंह, छोटेलाल एवं दोनों स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक एवं अध्यापकों की मे जिंदगी में प्रभात फेरी निकाली गई l विद्यालय परिसर पर आए पदाधिकारी एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया और उनका परिचय कराया गया इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत व रोमांचक कहानियां प्रस्तुत की इसके साथ आए हैं पदाधिकारी एवं अभिभावक लोगों ने भी बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस के बारे बख्यान किया गुरु नानक माधौपुर इटोरिया के प्रधानाचार्य गुरिंदर सिंह ने बच्चों के लिए खूब प्रेरणादायक कहानी बताई कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना बलिदान देकर इस आजादी को हम को दिलवाई हमें इसे बरकरार रखना चाहिए इसके लिए चाहे हमें क्यों ना प्राण देने पड़े हमें अपने देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए इस आजादी के लिए क्यों ना बलिदान देना पड़े इसी के साथ प्रधानाध्यापकों ने सभी को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया और सभी को मिष्ठान कराकर सबको विदाई की l