रामलीला मैदान पर चल रहे राम महोत्सव के दूसरे दिन लगा बालाजी का भव्य दरबार

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
अयोध्या राम मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद पूरनपुर द्वारा आयोजित श्री राम महोत्सव (22 जनवरी से 26 जनवरी तक ) के दूसरे दिन शाम 6:00 बजे श्री बालाजी महाराज एवं खाटू श्याम संकीर्तन मण्डल द्वारा श्री बालाजी का विशाल दरबार लगाया गया। कड़ाके की ठंड होते हुए भी भक्तों का उत्साह कम नही हुआ। भक्त राम भजनों पर झूमते हुए दिखे कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन हुआ। आये हुए अतिथियों एवं भक्तों का नगर पालिका चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने हार्दिक स्वागत किया।।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी, विधायक पुत्र रितुराज पासवान, राजमणि पासवान, राम बहादुर गुप्ता, नगर अध्यक्ष भाजपा हर्ष प्रधान, संतोष सिंह, सविन सिंह, अवनीश सक्सेना ‘चुन्नू’, अरविन्द गुप्ता, डॉ अमन नागी, प्रदीप ठाकुर ‘मुखिया’, मानस शुक्ला, अम्बर मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *