टिकैट नगर से हैदरगढ़ की ओर जा रहा ट्रेलर गोकुला पुल पर कल्याणी नदी में गिरा

सतीश कुमार
बाराबंकी

बाराबंकी में आज शाम टिकैत नगर से हैदरगढ़ की ओर जा रहा कंटेनर गोकुला पुल पर कल्याणी नदी में गिर गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी हालांकि पुलिस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हाईवे पर बिजी थी। जिसके बाद रामसनेहीघाट पुलिस और एसडीएम सीओ समेत मौके पर पहुंचे है।और ग्रामीणों की मदद से कंटेनर से ड्राइवर को बाहर निकलवाया है। जिसको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। दरअसल पूरा मामला राम सनेहीघाट इलाके का है जहां पर रूट डायवर्जन के चलते कंटेनर को टिकैत नगर से हैदरगढ़ की ओर मोड़ दिया गया। जिससे कि अनियंत्रित कंटेनर गोकुला पुल पर जाकर कल्याणी नदी में जा गिरा। और कंटेनर में ड्राइवर ही मौजूद था। इसके बाद स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस पहुंची है। और कंटेनर के ड्राइवर को सुरक्षित निकलवा कर स्थानीय सीएससी पर इलाज के लिए भेजा गया है। आपको बता दे कि इस दौरान मौके पर रामसनेहीघाट एसडीएम राम आसरे वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र और प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी समेत पुलिस और राजस्व विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे।फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा कंटेनर को सुरक्षित निकलवाने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *