पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने प्रिय नेता पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के अपने ओबरी आवास पर पहुंचते ही युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी तथा मो0 अकील की अगुवाई में दर्जनो कांग्रेसजनो ने आतिशबाजी तथा गगनभेदी नारो के साथ उनका स्वागत किया।
तदोपरान्त पूर्व सांसद के ओबरी आवास पर 21 किलो की माला, पगडी, शाल डालकर 11 किलो का केक काटकर उनके लम्बी उम्र कामना करके जन्मदिन की बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वीरेन्द्र प्रताप यादव ने जनपदीय कचेहरी में अधिवक्ताओ के साथ खिचडी भोज करके अपने प्रिय नेता को जन्मदिन की बधाई दी। वरिष्ठ कांग्रेसनेत्री एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राबिया बेगम, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शबनम वारिस, नगर अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, तस्लीमन खान ने पूर्व सांसद के ओबरी आवास पर केक काटकर गरीबो को कम्बल, स्वेटर देकर पूर्व संासद का जन्म दिन मनाकर लम्बी उम्र की कामना की।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो के क्रम मे देवा ब्लाक के कांग्रेस अध्यक्ष फरीद अहमद ने कांग्रेसजनो के साथ केक काटकर तथा महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के अस्थाने पर चादर पेश करके पूर्व सांसद की लम्बी उम्र की प्रार्थना की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी ने ओबरी आवास पर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी। इसी प्रकार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय रावत ने कांग्रेसजनो के साथ भनौली नहर के चौराहे पर पूजा अर्चना कर विशाल भण्डारा करके अपने प्रिय नेता को जन्म दिन की बधाई दी उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान पाटमऊ राजकिशोर तथा दुल्हीपुर के प्रधान गिरजा शंकर वर्मा ने अपने सैकडो समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा डा0 पी0एल0 पुनिया को भेंट की। हैदरगढ कांग्रेस अध्यक्ष सियाराम यादव ने केक काटकर सुन्दर काण्ड का पाठ करके प्रसाद वितरण कर अपने प्रिय नेता डा0 पी0एल0 पुनिया के लम्बी उम्र की कामना की।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के जन्मदिन पर बुके, फूल देकर तथा माला पहनाकर बधाई देने वालो मे मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाल, सरजू शर्मा, मो0 इजहार सिद्दीकी, इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, रामहरख रावत, अजीत वर्मा, दानिश खान, रामकुमार लोधी, विजयपाल गौतम, अफजाल घोसी, राजेन्द्र सोनी, जफरूद्दीन, फरहान किद्वाई, शिव बहादुर वर्मा, जसवंत यादव, मीरा गौतम, सना शेख, संगीता गौतम, कौशल वर्मा, गुड्डू गौतम, मो0 अकरम, कौशल किशोर, दिलशाद वारसी, जिया-उर-रहमान खान, फारूख घोसी, रीतेश रावत, सूरज रावत सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसजन थे।